एंड्रॉइड फोन और टेबलेट
1- गूगल असिस्टेंट तक पहुंचने के लिए आपको होम बटन को देर तक दबाये रखना होगा.
2- इसके बाद ऊपर दाई ओर दिख रहे नीले रंग के Drawer icon बॉक्स पर टैप करना होगा. जिसके बाद एक्स्प्लोर पैनल खुलेगा.
3- Explore पेज पर आने के बाद आपको दाईं और तीन डॉट्स दिखाई देंगे. इन तीन डॉट्स पर टैप करें.
4- आप यहां से सेटिंग में जा सकते हैं.
5- ऐसा करने पर अब आप Preferences पेज पर आ जाएंगे.
6- यहां जाकर आपको असिस्टेंट वॉयस (Assistant voice) सेलेक्ट करना होगा.
7- अब आप यहां से Assistant की voice चूज़ कर सकते हैं.
8- यहां तक पहुंचने के बाद आप आप्शन में दिखाई जा रही 8 आवाजों में से अपनी मन पसंद आवाज़ को सेलेक्ट कर सकते है. आप यहां voice का प्रीव्यू भी देख सकते हैं.
9- यहां आपके द्वारा चुनी गयी आवाज़ तय करने के बाद आप एग्जिटकर सकते हैं.
स्पीकर
1- अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर Google होम ऐप खोलें.
2- मेनू तक पहुंचने के लिए ऊपरी-दाएं कोने पर तीन vertical लाइन चुनें.
3- दी गई लिस्ट से more सेटिंग्स चुनें.
4- Preferences पर टैप करें
5- यहां से असिस्टेंट वॉयस पर जाएं
6- फिर अपनी पसंद की आवाज़ को चुने.
7- जब आप अपने पसंद की वॉयस सेलेक्ट कर ले तो एग्जिट कर सकते हैं.
IOS (आईफोन या आईपैड)
1-यहां आपको सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड से Google असिस्टेंट app तक जाना होगा.
2-एक्सप्लोर करने के लिए आपको ऊपरी दाएं कोने पर नीले ड्रॉवर पर जाना होगा.
3- यहां जाने के बाद थ्री डॉट आइकॉन और फिर सेटिंग पर सेलेक्ट करना होगा.
4-Preferences सेलेक्ट करें
5- अब आप असिस्टेंट वॉयस चूज करें.
6- यहां आप अपने मन पसंद आवाज़ को सेलेक्ट कर सकते हैं
स्पीकर
1- अपने आईफोन या आईपैड पर Google होम ऐप खोलें.
2- ऊपरी-बाएं कोने पर तीन-पंक्ति मेनू पर क्लिक करके मेनू तक पहुंचें.
3- इसके बाद आपको more सेटिंग में जाना होगा.
4- Preferences पर टैप करें .
5- यहां जाकर आपको असिस्टेंट वॉयस का आप्शन मिलेगा.
6- अब आप यहां अपनी पसंद की आवाज़ चूज कर सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment