Friday, May 18, 2018

Google Home : क्‍या बन सकता है आपके परिवार का हिस्‍सा।

Leave a Comment
आजकल मोबाइल फ़ोन और Apps हमारे कई उपकरणों के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में काम कर रहे हैं । लिखकर या ऑडियो कमांड्स देकर हम गैजेट्स को एप्लीकेशन की मदद से चालू या बंद कर सकते है, हालांकि भविष्य में एडवांस टेक्‍नालॉजी सिस्टम इसे और एडवांस करेंगे और स्मार्ट होम हमारे स्‍मार्टफोन की तरह बन जाएंगे।
गूगल होम एक स्मार्ट ऑडियो स्पीकर है जो पूरी तरह गूगल असिस्टेंट पर आधारित है। यह हमारी आसपास की बातों को स्मार्ट तरीके से हमारे प्रजेंट करता है। इसमें फ्रंट माउंटेड माइक्रोफोन के द्वारा आपकी वॉइस कमांड सुनता है, आप ok google या hey google कमांड्स देकर इसे शुरू कर सकते हैं ।
यह हमें म्‍यूजिक ,समाचार, मौसम, ट्रैफिक,आस-पास के होटल, फ़िल्म इत्यादि के बारे में बताता है यह हमारे लिए चुटकुले और बच्चो की कविताएं भी कह सकता है। अगर आप चाहते है कि यह आपको न सुने तो आप आगे लगे माइक्रो फ़ोन बटन को दबा कर इसे म्यूट कर सकते हैं । गूगल होम की कीमत जहां 9,999 रुपये है वहीं गूगल होम मिनी की कीमत 4,499 रुपये है।
अच्छाई : 
• छोटी और साफ़ डिवाइस ।
• अच्छी ऑडियो क्वालिटी ।
• सेटअप करने में आसान।
• कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के स्मार्ट उपकरणों का सपोर्ट करता है ।
खामिया :
• लगातार बिजली आपूर्ति की जरुरत है ।
• अलग-अलग वॉयस पहचानने में परफेक्‍ट नहीं ।
• गूगल असिस्टेंट हिंदी में अभी तक गूगल होम पर उपलब्ध नहीं है ।
• इससे बेहतर स्पीकर मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन वह स्मार्ट उपकरणों के रूप में उपयोग नहीं किये जा सकते ।
आइए जानते है गूगल होम
• साइज : 3.79 इंच x 5.62 इंच
• पॉवर केबल 1.8मीटर
• वजन : 477 ग्राम
• रंग : बॉडी-सफ़ेद और बेस-स्लेटी फैब्रिक
• सपोर्टेड ऑडियो फॉर्मेट: HE-AAC,LC- AAC,MP3,VORBIS,WAV(LPCM),OPUS,FLAC(24bit/96KHZ)
• कनेक्टिविटी: Wi-Fi802.11b/g/n/ac(2.4GHZ/5GHZ),Bluetooth4.1
• स्पीकर: 2 इंच ड्राईवर+ड्यूल 2इंच पैसिव रेडियेटर
• आवश्यक पॉवर: 16.5V,2A के साथ,पॉवर एडाप्टर:100-240V-1.1A 50HZ
• पोर्ट एंड कोन्नेक्टर् : DC पॉवर जैक,माइक्रो USB पोर्ट ( सिर्फ सर्विस के लिए )
भारत में गूगल होम स्टैण्डर्ड स्लेट फैब्रिक बेस और सफ़ेद प्लास्टिक बॉडी में उपलब्ध है । छोटा होने की वजह से इसे घर में कहीं भी एडजस्‍ट किया जा सकता है। आप इसे आवाज कम करने के लिए बोल सकते हैं साथ ही आप अपनी उंगलियों को clockwise और anticlockwise घुमा कर इसकी आवाज घटा या बढ़ा सकते हैं जो led लाइट्स के द्वारा दिखाई देगा । लेकिन गूगल होम पानी और धूल से सुरक्षित नहीं है यानी इसे आप एक खामी के रूप में ले सकते हैं।
गूगल होम लगातार घर में होने वाली आवाजों को मॉनिटर करता रहता है और आपके द्वारा दिए गये कमांड का उत्तर देने की प्रतीक्षा करता है जिसकी वजह से इसे लगातार पॉवर सप्लाई की जरुरत होती है इसी वजह से इसको हम आउटडोर एक्टिविटीज में प्रयोग नहीं कर सकते।
If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment