नई दिल्ली(टेक डेस्क)। साल 2018 की शुरुआत से लेकर अब तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। इन स्मार्टफोन्स में कई यूजर्स को पसंद आए तो कई तो यूजर्स ने नकार दिया। ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुए 5 स्मार्टफोन्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स आपको पसंद आएंगे। हालांकि इनमें से कई फोन अभी भारत में लॉन्च होने बाकी है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।
OnePlus 6
वनप्लस 6 में 6.28 इंच का लार्ज डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/64, 8/128 और 8/256 (जीबी रैम/स्टोरेज) के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर काम करता है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi Y2
शाओमी रेडमी वाई2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन में पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। जबकि इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा है। फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Honor 10
हॉनर 10 में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080X2280 पिक्सल है। डिवाइस किरिन 970 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Mi 8
फोन में 6.21 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:7:9 है। डिस्प्ले के टॉप पर Notch दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट दिया गया है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। जबकि इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन 6जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी, 6जीबी+256जीबी और 8जीबी+128जीबी के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है।
Nokia X6
नोकिया एक्स 6 फोन में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X2280 पिक्सल है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें स्नैपड्रगन 636 चिपसेट लगा है। फोन फोन 4जीबी+32जीबी, 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है।
0 comments:
Post a Comment