Thursday, May 17, 2018

Youtube में incognito मोड आ रहा है।

Leave a Comment
अगर आप वीडियो देखने के लिए पॉपुलर प्लेटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। गूगल अपने एंड्रॉइड ऐप के लिए नया फीचर लाने वाल है, जिसमें यूट्यूब पर सर्च की गई हिस्ट्री को सेव नहीं होगी। बता दें कि गूगल ने पहले ही अपने क्रोम ब्राउजर के लिए इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) फीचर दिया है। क्रोम में इनकॉग्निटो मोड ऑन करने के बाद सर्च करने पर हिस्ट्री सेव नहीं होती है और ये पता नहीं किया जा सकता है कि आपने क्या सर्च किया है।
एंड्रॉइड पुलिस की रिपोर्ट की मानें तो यूट्यूब ने अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ये फीचर्स पेश करने का फैसला किया है। फिलहाल कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और सक्सेसफुल टेस्टिंग के बाद कंपनी इस फीचर को सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश कर देगी।
बता दें कि अभी तक यूट्यूब पर आप कोई भी वीडियो देखते हैं, वह आपकी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री में शामिल होता जाता है। आपकी हिस्ट्री के आधार पर ही आपको नई वीडियो सजेस्ट किए जाते हैं। ये हिस्ट्री आपके गूगल अकाउंट से सिंक होती है और आसानी से देखा जा सकता है कि आपने यूट्यूब पर क्या देखा है। इस नए फीचर के आ जाने के बाद हिस्ट्री सेव नहीं होगी।
फिलहाल ये फीचर बीटा वर्जन में है और कुछ यूजर्स तक पहुंच चुका है। आप यूट्यूब ऐप में जाकर दाईं ओर ऊपर दिख रहे अकाउंट पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपको माय चैनल्स, सैटिंग्स के साथ Turn on Incognito मोड का भी ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप करने के बाद आप इनकॉग्निटो मोड में वीडियो सर्च कर देख पाएंगे।

अगर ये फीचर आपको नजर नहीं आ रहा है, तो आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा। जब यह फीचर आ जाएगा तब आपको यूट्यूब एप में|

Post by- Alok kumar
Thanks for coming our website

Watch my youtube channel link-https://www.youtube.com/channel/UCmKQ_emD9g-_lnzKgUHolIA

Subscribe and click bell icon

If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment