Monday, May 14, 2018

दुनिया के पहला ब्राउज़र

Leave a Comment
इंटरनेट डेस्क: इंटरनेट एक नेटवर्क हैं यह हम सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस नेटवर्क पर काम करने के लिए हमे एक प्लेटफॉर्म की जरुरत होती हैं जिसे हम ब्राउज़र कहते हैं।
बता दे दुनिया का पहला ब्राउज़र टिम बर्नर ली ने सन 1991 में बनाया था। इस पहले ब्राउज़र का नाम वर्ल्ड वाइड वेब रखा गया, जिसे बाद में बदलकर ब्राउज़र कर दिया गया। ब्राऊजर एक सॉफ्टवेयर है जो आपके अपने कम्प्यूटर या मोबाइल को इंटरनेट से जोड़ता है ।
ब्राउज़र की मदद से ही आप इंटरनेट पर ब्‍लॉग बेवसाइट पर उपलब्ध लेख, इमेज, वीडियो और ऑडियो और गेम्‍स आदि को देख और प्रयोग कर पाते हो। आज के समय में सबसे प्रचलित वेब ब्राउज़र में गूगल क्रोम, मोज़िला फायरफॉक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर, एप्पल सफारी और ओपेरा प्रमुख हैं। जिस प्रकार कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती हैं उसी प्रकार इंटरनेट पर कार्य करने के लिए हमें ब्राउज़र की आवश्यकता होती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इंटरनेट के प्रवेश द्वार के रूप में काम में लिए जाने वाले इन वेब ब्राउज़र में एक ऐसा भी हैं जिसे भारत में निर्मित किया गया हैं। भारत में निर्मित किया गया पहला वेब ब्राउज़र एपिक था जिसे  भारतीय इंजिनियर श्री आलोक भारद्वाज द्वारा बनाया गया। मोज़िला के प्लेटफॉर्म पर बने इस ब्राउज़र को साल 2010 में लॉन्च किया गया था। यह 12 भारतीय भाषाओँ को सपोर्ट करता।

Post by - Alok kumar
Thank for coming our website 
Share
Watch my youtube channel -
 Subscribe my channel for more videos and updates .

If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment