Tuesday, May 8, 2018

Make a Website and blog in hindi

Leave a Comment
आप गूगल या किसी ब्राउज़र में किसी चीज को खोजते है ।
तो आपको विभिन्न प्रकार के वेबसाइट देखने को मिलते है । वेबसाइट अलग अलग भाषाएँ में भी होती है ।


अगर आप भी वेबसाइट बनाना चाहते है तो वेबसाइट बनाना बिलकुल आसान है । आप वेबसाइट बनाकर पैसे भी कमा सकते है । आप आपने वेबसाइट पर अधिक से अधिक पोस्ट लिख कर पैसे कमा सकते है ।

आप Google Adsense को enable कर आप अपने वेबसाइट के पोस्ट में विज्ञापन लगा कर पैसे भी कमा सकते है।

वेबसाइट बनाने के बिभिन्न तरीके है जिसमे कुछ पैसा लेके के वेबसाइट बनाती है तो कुछ बिना पैसो के ।जैसे-
Blogger, wix etc पर आप फ्री में वेबसाइट बना सकते है।

फ्री वेबसाइट और पैसे वाले वेबसाइट में यह अंतर होता है कि फ्री वाले webiste में आपको आपके डोमेन के बाद devolper webiste का नाम होता है । जैसे- webiste.blogspot.com , website.wix.com etc.  
पैसे वाले वेबसाइट सिर्फ आपका डोमेन होता है।


वेबसाइट बनाने के लिए आप को इन चिजो की जरुरत होगी।
1: google id
2: laptop/mobile/computer
3:Internet connection

आज हम blooger से वेबसाइट बनाना सीखेंगे। कैसे आइये जानते है ।

1: गूगल में जाकर blogger.com सर्च कीजिये । उसके बाद ब्लॉगर पर क्लिक कीजिये ।
2:उसके बाद create a new blog पर क्लिक कीजिये ।
3: अपना ब्लॉग का नाम लिखिए। अपना डोमेन लिखिए। create blog पर क्लिक कर दीजिए ।


उसके बाद आप बहुत सारे पोस्ट लिख सकते है । आप जिस बारे में चाहे आप उस बारे में पोस्ट लिख सकते है ।

Post by- Alok Kumar

Thanks for coming our website
Again visit 

Go to my youtube channel and watch videos 

and subscribe my channel for more videos and updates


If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment