Friday, May 18, 2018

Leave a Comment
अल्काटेल, लावा, माइक्रोमैक्स, एचएमडी ग्लोबल के बाद अब सैमसंग प्रीमियम Smart Phone सेगमेंट के अतिरिक्त एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स में भी अपनी पकड़ बनाने की जुगत में है. अब सैमसंग एंड्रॉयड Go Smart Phone की ओर भी रुख कर सकती है. गीकबेंच ओर आई नयी जानकारी के मुताबिक SM-J260G मॉडल नंबर के साथ एक फोन देखा गया है. इस लिस्टिंग में फोन से जुडी जानकारी में एंड्रॉयड ओरियो का जिक्र है. माना जा रहा है की यह फोन सैमसंग का गैलेक्सी J2 कोर फोन हो सकता है. कंपनी की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

क्या हो सकती है फोन की स्पेसिफिकेशन्स: गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार कथित गैलेक्सी J2 कोर में 1GB रैम होगी. फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा. इसमें ओरियो को Go एडिशन काम करेगा.
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक इस कथित Galaxy J2 Core में 1 जीबी रैम होंगे लेकिन यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा. Alcatel 1X, Lava Z50  Nokia 1 जैसे Smart Phone पहले ही इस एडिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं. फोन में 1GB रैम होने की वजह से भी अंदाजा लगाया जा रहा है की यह एंड्रॉयड Go Smart Phone होगा. सैमसंग के इस फोन के प्रोसेसर का नाम जैसा की लिस्टिंग में देखने को मिल है, यूनीवर्सल7570 गो है. इससे भी माना जा रहा है की यह एंड्रॉयड Go फोन होगा.
अगर सैमसंग का यह फोन या ऐसा ही कोई फोन दूसरे नाम से मार्केट में आएगा तो उसके जैसे मार्केटमें अन्य हैंडसेट पहले से उपलब्ध हैं:
नोकिया 1 की स्पेसिफिकेशन्स: डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करेगी. फोन 4.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है. हैंडसेट में मीडियाटेक MT6737M क्वैड-कोर 1.1GHz के साथ 1GB रैम  8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन को क्षमता देने का कार्य 2150 mAh की बैटरी करेगी.
लावा Z50 की स्पेसिफिकेशन्स: लावा Z50 एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करेगा. फोन 4.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. इसके टॉप पर 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. Smart Phone में 1.1GHZ क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737m प्रोसेसर के साथ 1GB रैम  8GB स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है. ऑप्टिक्स के मामले में लावा Z50 में 5MP का फ्रंट  रियर कैमरा दिया गया है. दोनों ही तरफ एलईडी फ्लैश दिया गया है. कैमरा Bokeh इफेक्ट्स के साथ आते हैं. Z50 10 इंडियन भाषाओं को सपोर्ट करता है. Smart Phone दो वर्ष की वारंटी  एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आता है.

अल्काटेल 1X की स्पेसिफिकेशन्स डिटेल: इस फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम  16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरे के मामले में यह कुछ खास नहीं है.इसमें 13MP का रियर  8MP का एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन को क्षमता देने का कार्य 2460 mAh की बैटरी करेगी. हालांकि, अल्काटेल 1X 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.3 इंच एलसीडी डिस्प्ले दे रहा है. बजट Smart Phone कैटेगरी में इसकी उम्मीद नहीं की गई थी.लेकिन यह इसका एक अच्छा पहलू है. इसी के साथ इसमें एंड्रॉयड ओरियो गो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. एंड्रॉयड ओरियो गो को लो-एन्ड स्पेसिफिकेशन्स वाली डिवाइसेज पर बेहतर कार्य करने के लिए बनाया गया है.

If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 comments:

Post a Comment