Thursday, July 26, 2018

Avengers infinity war full movie in hindi download

3 comments
Marvel avengers infinity war full movie in hindi
              Marvel avengers infinity war
               Downloadin hindi free only 400 mb  

Download karne se pehle mere youtube channel ko  subscribe kare 

Sath me bell icon ko click kare


कई फिल्मों को देखने का मजा, हॉल में बैठे दर्शकों के मूड पर भी निर्भर करता है। ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ भी एक ऐसी ही फिल्म है। एक बार इसे देखने तो जाइए, परदे के दोनों ओर किरदारों की फौज न नजर आएं तो कहियेगा। डॉक्टर स्ट्रेन्ज की एंट्री पर जितनी तालियां बजती हैं, उससे दोगुनी तालियां ब्लैक पैंथर की एंट्री पर उनके फैंस बजाते हैं, मानों दोनों गुटों में कोई होड़ चल रही हो। आप जितना फिल्म का लुत्फ उठा रहे होते हैं, उतना ही इस माहौल का।
 हां, तो दोस्तों, खूब जमता है रंग, जब मिल बैठते हैं आयरनमैन, स्पाइडरमैन, हल्क और उनके बाकी एवेंजर भाई-बंधु... पर ऐसा तो तभी होता है, जब विलेन इतना दमदार हो कि उसे ठिकाने लगाने के लिए किसी एक सुपरहीरो की शक्ति काफी न हो। इस बार यह विलेन सामने आया है थैनोस (जॉश ब्रॉलिन) के रूप में। इतने सारे सुपरहीरोज को एकसाथ परदे पर देखना हमारे लिए भले ही करिश्माई हो, निर्देशन के नजरिये से यह यकीनन चुनौती भरा रहा होगा। किसी सुपरहीरो के साथ नाइंसाफी न हो पाए, हर किसी की मौजूदगी लंबी भले न हो, पर इतनी जरूर हो कि वह बेवजह न लगे। निर्देशक जोड़ी एंथोनी रूसो और जो रूसो ने यह काम बखूबी किया|

Marvel avengers infinity war full movie in hindi


Full movie in hindi only 400 mb download
And subscribe my youtube channel 
Clock bell icon for more videos


Click to download only 400 mb---------------
https://drive.google.com/file/d/1fy7xw2nUTRgRYUW9QMazKXRXfhC_fsVu/view?usp=drivesdk

फिल्म शुरू होती है थॉर, लोकी और हल्क की, विलेन थैनोस के साथ एक जोरदार भिडं़त के साथ। जब ये तीनों महारथी मिल कर भी थैनोस को हरा नहीं पाते हैं, तभी यह जाहिर हो जाता है कि इतने सारे सुपरहीरोज की फौज इकट्ठा करने की नौबत क्यों आई। थैनोस का मकसद है कुछ विशेष चमत्कारिक रत्नों को इकट्ठा करना, ताकि उसकी शक्ति में इजाफा हो सके। वह ब्रह्माण्ड में संतुलन लाने के लिए आधे प्राणियों का खात्मा कर देना चाहता है। इन्हीं रत्नों की तलाश में वह एक-एक कर उन सभी एवेंजर्स से भिड़ता है, जिनके पास ये रत्न हैं।
कहानी में फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी-2’ के किरदार स्टारलॉर्ड (क्रिस प्रैट), रॉकेट (ब्रैड्ले कूपर), गैमोरा (जो सैल्डाना), ग्रूट (विन डीजल), मैंटिस (पॉम क्लेमेंटिफ), नेब्यूला (कैरन गिलन) और ड्रैक्स (डेव बॉटिस्टा) भी हैं।
फिल्म में एक्शन के अलावा कॉमेडी और भावनाओं का भी अच्छा संतुलन बनाया गया है। हिंदी में डब संस्करण के कई संवाद बेहद मजेदार हैं। एक दृश्य में जब गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी-2 के किरदारों की स्पेसशिप के सामने वाले शीशे पर अंतरिक्ष में तैरता हुआ एक शरीर आकर गिरता है, तो रॉकेट तुरंत चिल्लाता है,‘ए, वाइपर मार जल्दी!’ अगर भावनात्मक पक्ष की बात करें, तो डॉक्टर स्ट्रेंज-आयरन मैन के बीच के संवाद, उनका पहले विरोधाभासी और फिर एकमत होना, चौंकाता है। इसी तरह यह रहस्योद्घाटन कि गैमोरा दरअसल थैनोस की बेटी है और फिर उनके बीच के घटनाक्रम भी प्रभावित करते हैं।
फिल्म दर्शकों के मन में हजारों सवाल खड़े करते हुए खत्म हो जाती है और पता लगता है कि इसके आगे की कहानी अगले साल देखने को मिलेगी, यानी, इस शृंखला की अगली फिल्म में। कुछ किरदारों को कम समय के लिए दिखाया गया, कुछ को ज्यादा समय के लिए, इससे किसी को शिकायत नहीं होनी चाहिए। ढाई घंटे में इतने किरदार दिखाना आसान नहीं था। आखिर सबसे बड़ा किरदार तो कहानी ही है। एक्टिंग के लिहाज से सभी का काम अच्छा रहा, खास तौर पर रॉबर्ट डाउनी (आयरन मैन), क्रिस हैम्सवर्थ (थॉर), मार्क रफैलो (हल्क), जो सैल्डाना (गैमोरा) और जॉश ब्रॉलिन (थैनोस) का। फिल्म के स्पेशल इफेक्ट काफी प्रभावी हैं और साथ ही इसका पाश्र्व संगीत भी। थ्री डी इफेक्ट के साथ फिल्म बेहद जबर्दस्त लगती है।
Read More

Sunday, June 17, 2018

इन 5 लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर टिकी हैं भारतीय यूजर्स की निगाहें, जानें फीचर्स

Leave a Comment
नई दिल्ली(टेक डेस्क)। साल 2018 की शुरुआत से लेकर अब तक कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं। इन स्मार्टफोन्स में कई यूजर्स को पसंद आए तो कई तो यूजर्स ने नकार दिया। ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुए 5 स्मार्टफोन्स के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनके फीचर्स आपको पसंद आएंगे। हालांकि इनमें से कई फोन अभी भारत में लॉन्च होने बाकी है। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।
OnePlus 6
वनप्लस 6 में 6.28 इंच का लार्ज डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 ओक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 6/64, 8/128 और 8/256 (जीबी रैम/स्टोरेज) के तीन वैरियंट में उपलब्ध है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित OxygenOS 5.1 पर काम करता है। फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi Y2
शाओमी रेडमी वाई2 में 5.99 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720X1440 पिक्सल है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन 3जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के दो वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। फोन में पावर देने के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो 2.0 माइक्रोन, एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। जबकि इसके बैक में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल (डेप्थ सेंसर) का रियर कैमरा है। फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Honor 10
हॉनर 10 में 5.84 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है। फोन की स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1080X2280 पिक्सल है। डिवाइस किरिन 970 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Mi 8
फोन में 6.21 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:7:9 है। डिस्प्ले के टॉप पर Notch दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट दिया गया है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। जबकि इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन 6जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी, 6जीबी+256जीबी और 8जीबी+128जीबी के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है।
Nokia X6
नोकिया एक्स 6 फोन में 5.8 इंच का फुल एचडी प्लस टीएफटी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X2280 पिक्सल है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें स्नैपड्रगन 636 चिपसेट लगा है। फोन फोन 4जीबी+32जीबी, 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+64जीबी के वैरियंट में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है।
Read More

Monday, June 4, 2018

Paytm ले आया है स्पीकर्स पर धमाका ऑफर्स, पाएं कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स

1 comment
Paytm मॉल पर हमें हर रोज़ नए-नए डिस्काउंट और कैशबैक ऑफर्स देखने को मिलते हैं और आज भी Paytm मॉल पर कुछ ब्लूटूथ स्पीकर्स पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं। हमने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें स्पीकर्स पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बताया गया है। अगर आप अपने लिए एक नया स्पीकर खरीदना चाहते हैं तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

Terabyte TB-TB-008T Multimedia Speaker

इस स्पीकर की कीमत 699 रूपये है लेकिन ONCEAMONTH प्रोमो कोड का उपयोग कर के आप इसे 180 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्पीकर रेड एंड ब्लैक कलर विकल्प में उपलब्ध है। 

iVoltaa Rugged X1 Portable Bluetooth Speaker

इस ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत वैसे तो 1499 रूपये है लेकिन ONCEAMONTH प्रोमो कोड के ज़रिए आप इसे 269 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्पीकर 7 दिन की रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आता है। 

Ambrane BT-1100 White Bluetooth Speaker

Ambrane BT-1100 White Bluetooth Speaker की कीमत 999 रूपये है लेकिन ONCEAMONTH  कूपन कोड का उपयोग कर के इसे 399 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 280Hz-16KHz है। 

Tech Gear Portable Wireless Bluetooth Stereo Fm Speaker

इस स्पीकर की कीमत 1099 रूपये है लेकिन SOUND15 प्रोमो कोड का उपयोग कर के आप इसे 424 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसका फ्रीक्वेंसी रिसपोंस 87.05~108MHz  है और यह रिचार्जेबल लिथियम बैटरी के साथ आता है। 

ITH Charge 2+ Bluetooth Speaker

इस स्पीकर की कीमत 2,499 रूपये है लेकिन ONCEAMONTH प्रोमो कोड का उपयोग कर के आप इसे 999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह स्पीकर रेड कलर के विकल्प में उपलब्ध है और इस पर 6 महीने की सेलर वारंटी मिल रही है। 

Krisons Multimedia Speaker

इस स्पीकर की कीमत 2,490 रूपये है लेकिन SOUND10 प्रोमो कोड का उपयोग कर के इसे 1071 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह ब्लैक और ब्लू कलर के कॉम्बिनेशन में उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्पीकर में USB पोर्ट्स मौजूद हैं। 

Junaldo J95690 Speaker

इस स्पीकर की कीमत 1,999 रूपये है लेकिन SOUND10 कूपन कोड के ज़रिए इसे 1071 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्पीकर मल्टी-कलर में उपलब्ध है और 3 महीने की सेलर वारंटी के साथ आता है। 

Envent LiveFree 325 Spill Resistant Bluetooth Speakers

इस स्पीकर की कीमत 2,499 रूपये है लेकिन ONCEAMONTH प्रोमो कोड के ज़रिए इसे 799 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्पीकर ब्लैक कलर के विकल्प में उपलब्ध है। 

नोट: इन डिवाइसेज़ की कीमत साईट पर आपको कुछ अलग मिल सकती है क्योंकि वहाँ सेलर्स कीमतों को बदल भी सकते हैं।

दिलचस्प गैलरी

5000 से कम कीमत में बेस्ट पोर्टेबल
  • बेहतरीन बेस के साथ Rs. 2000 के बजट में बेस्ट हेडफोंस
    सस्ते में एक ब्रांडेड हेडफ़ोन खरीदने की आपकी तलाश ख़त्म होती ह
  • डिस्काउंट रेट में मिल रहे हैं ये ब्लूटूथ स्पीकर्स
    अमेजन दे रहा इन ब्लूटूथ स्पीकर्स पर भारी डिस्काउंट
  • अमेजन इन इयरफोन्स पर दे रहा है भारी डिस्काउंट
    जानिये क्या ख़ास है क्रिएटिव साउंड ब्लास्टर ROAR पोर्टेबल ब्ल
  • ये हैं Rs. 1000 के अंदर आने वाले सबसे शानदार हेडफोंस (जुलाई
    बेस्ट हेडफोंस और स्पीकर्स वो भी Rs. 5,000 की कीमत में...
  • भारत में Rs. 1,000 की कीमत में मिलने वाले सबसे बढ़िया IEMs (अ
    Rs. 1,000 के अन्दर मिलते हैं ये कमाल के हेडफोंस।



<a href="https://dl.flipkart.com/dl//niklufashion-embroidered-semi-stitched-lehenga-choli-dupatta-set/p/itmf5kbrhxzqzdjk?pid=LCHF5JZQUGRHXVED&affid=santosh007979">niklufashion Embroidered Semi Stitched Lehenga, Choli and Dupatta Set</a>




<a href="https://dl.flipkart.com/dl//lathiya-brothers-embroidered-lehenga-choli-dupatta-set/p/itmf5yr8yjpyfu9v?pid=LCHF5YKMUD4NUQ8E&affid=santosh007979">lathiya brothers Embroidered Lehenga, Choli and Dupatta Set</a>

Read More

Monday, May 21, 2018

सेकेंड हैंड कार खरीदते समय रखा इन बातों का ध्यान तो होगा फायदा

Leave a Comment
मल्टीमीडिया डेस्क। देश में अधिकांश लोग ऐसे होते हैं जो कम बजट के कारण नई कार नहीं खरीद पाते हैं। ऐसे में उनके पास पुरानी कार खरीदने का विकल्प बचता है। हालांकि पुरानी कार भी आपके लिए किफायती साबित हो सकती है, लेकिन आपको इसके लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा। कोशिश करें कि आप नए मॉडल की ही सेकेंड हैंड कार खरीदें। हम अपनी इस खबर में आपको जानकारी दे रहे हैं कि अगर आप कोई सेकेंड हैंड कार खरीद रहे हैं तो आपको किन बातों का सबसे ज्यादा ध्यान रखना चाहिए। यह उस वक्त और अहम हो जाता है जब आप किसी डीलर या कंपनी से पुरानी गाड़ी खरीद रहे होते हैं।
तय करें अपना बजट - 
सेकेंड हैंड कार खरीदने से पहले आपको एक मोटा-मोटा अनुमान लगा लेना चाहिए कि आप कितना पैसा खर्च करने की स्थिति में हैं। साथ ही आप पुरानी कार के इंश्योरेंस और अन्य खर्चों को किस हद तक उठाने की स्थिति में हैं।
अपने मॉडल का करें चुनाव - 
सबसे पहले आप जिस मॉडल को खरीदना चाहते हैं उसका चुनाव कर लें। इसके लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट पर आप अपने बजट के हिसाब से कोई भी इस्तेमाल की हुई कार के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसमें आप गाड़ियों की स्पेसिफिकेशन्स देखकर दूसरे मॉडल से तुलना भी कर सकते हैं।
सर्टिफिकेट का होना जरूरी - 
अगर आप सर्टिफाइड पुराना मॉडल खरीद रहे हैं तो वह आमतौर पर कम किलोमीटर चला होगा और यह पूरी तरह निरीक्षण से पास हुआ होगा। इतना ही नहीं सर्टिफाइड पुराने मॉडल को खरीदने के लिए आपको न केवल अतिरिक्त वारंटी मिलती है बल्कि आपको ऑरिजनल मैन्युफैक्चरर वारंटी भी मिलेगी।
लेन-देन का विकल्प - 
आप पुरानी कार खरीदने के लिए व्यक्ति, डीलर और इंटरनेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के समय में पुरानी गाड़ियों की ट्रेडिंग के लिए इंटरनेट एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है क्योंकि वेबसाइट पर आपको कई अतिरिक्त ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश की जाती है।
खुद भी करें गाड़ी का निरीक्षण - 
अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति से पुरानी गाड़ी खरीदते हैं तो आप खुद या फिर मैकेनिक से उस गाड़ी को चेक करवा सकते हैं, लेकिन डीलर इस तरह की सुविधा नहीं देता। ऐसे मामलों में कार की जांच जरूर करनी चाहिए जिनमें खासकर इंजन की कंडीशन, कार की बॉडी लाइन, टायर कंडीशन, बैटरी कंडीशन को ध्यान में रखना होगा।
टेस्ट ड्राइव जरूर लें - 
अगर आपको कार की हालत दिखने में बेहतर लग रही है तो इसके बाद आपको कार की टेस्ट ड्राइव जरूर लेनी चाहिए।
पेपरवर्क सुनिश्चित करें - 
ऐसा भी हो सकता है कि आपको आकर्षक कीमत पर चोरी किया हुआ हुआ वाहन बेंचा जा रहा हो। इन मामलों से बचने के लिए आपको फाइनल डील से पहले कार का पेपरवर्क कराना चाहिए। टैक्स कंसल्टेंट के वकील, पुनीत पाथानिया के अनुसार पेपरवर्क की जांच कराने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन बुक, टेक्सेशन बुक, इनवॉयस और PUC सर्टिफिकेट की जांच करनी होगी।
कार को जरूर कराएं ट्रांसफर - 
कार को खरीदते ही उसे अपने नाम पर जल्द ट्रांसफर करा लें। इसके लिए आपको उचित हस्ताक्षर के साथ सभी आवश्यक फॉर्म भरने होंगे और उन्हें अपने क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी कार्यालय में जमा कराना होगा। ऐसे करने पर आपके पास रसीद 15-18 दिनों के भीतर मिल जाएगी और 40वें-45वें दिन में RC कॉपी पर आपका नाम दर्ज हो जाएगा।
अपने नाम पर ही इंश्योरेंस करवाएं - 
यह आवश्यक है कि रजिस्ट्रेशन ट्रांसफर होने के बाद आपके नाम पर ही वैलिड इंश्योरेंस होना चाहिए। ऐसा इसलिए अगर RC आपके नाम पर रजिस्टर्ड है और इंश्योरेंस अभी भी पुराने मालिक के नाम पर है तो आपकी इंश्योरेंस पॉलिसी निरस्त हो जाएगी।
फर्स्ट ड्राइव से पहले कार की कराएं सर्विस - 
खरीदी गई नई कार को इस्तेमाल करने से पहले आप कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर को पूरी तरह साफ करा लें। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर कार में डलने वाले हर तरह के ऑयल को बदलवा लें। आसान शब्दों में कहें तो कार की एक बार सर्विस करवा लें।
Read More

Samsung Galaxy J जानें कीमत, खूबियां और Offers

Leave a Comment
सैमसंग ने भारत में इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ अपने 4 स्मार्टफोन पेश किये हैं. इनमें जे सीरीज के दो स्मार्टफोन- सैमसंग गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी जे8 और ए सीरीज के दो हैंडसेट- फोन ए6 और ए6 प्लस शामिल हैं.
मिड रेंज के इन स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात यह है कि सैमसंग ने पहली बार इनमें इनफिनिटी डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ही इन चारों फोन में चैट ओवर वीडियो फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप वीडियो देखने के साथ-साथ चैटिंग भी कर सकेंगे.
इसके अलावा, सैमसंग का दावा है कि ये चारों स्मार्टफोन मेड इन इंडिया हैं. ऑफर्स की बात करें, तो सैमसंग के इन नये हैंडसेट्स की खरीदी पर पेटीएम मॉल और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की ओर से आकर्षक कैशबैक मिलेगा.
आइए एक-एक कर जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में-
Samsung Galaxy J6
  • डिस्प्ले - 5.60 इंच
  • ऐस्पेक्ट रेशियो - 18.5:9
  • रैम - 3/4GB
  • स्टोरेज - 32/64GB
  • प्रोसेसर - 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
  • ओएस - एंड्रॉयड 8.0
  • रिजॉल्यूशन - 720x1480 पिक्सल
  • फ्रंट कैमरा - 8MP
  • रियर कैमरा - 13MP
  • बैटरी - 3000mAh
  • कीमत - 13,990 रुपये से शुरू
Samsung Galaxy J8
  • डिस्प्ले - 6.00 इंच
  • ऐस्पेक्ट रेशियो - 18.5:9
  • रिजॉल्यूशन - 720x1440 पिक्सल
  • प्रोसेसर - ऑक्टा-कोर
  • ओएस - एंड्रॉयड 8.0
  • फ्रंट कैमरा - 16MP
  • रियर कैमरा - 16MP
  • रैम - 4GB
  • स्टोरेज - 64GB
  • बैटरी क्षमता - 3500mAh
  • कीमत 18,990 रुपये
Samsung Galaxy A6+
  • डिस्प्ले - 6 इंच फुल एचडी+
  • ऐस्पेक्ट रेशियो - 18.5:9
  • रिजॉल्यूशन - 1080x2220 पिक्सल
  • प्रोसेसर - क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450
  • ओएस - एंड्रॉयड 8.0
  • रियर कैमरा - 16+5MP
  • फ्रंट कैमरा - 24MP
  • रैम- 4GB
  • स्टोरेज - 64GB
  • बैटरी क्षमता - 3500mAh
  • कीमत - 25,990 रुपये
Samsung Galaxy A6
  • डिस्प्ले - 5.6 इंच एचडी
  • ऐस्पेक्ट रेशियो - 18.5:9
  • रिजॉल्यूशन - 720x1480 पिक्सल
  • प्रोसेसर - 1.6 गीगाहर्ट्ज एक्सीनॉस 7 सीरीज
  • ओएस - एंड्रॉयड 8.0
  • रियर कैमरा - 16MP
  • फ्रंट कैमरा - 16MP
  • रैम - 4GB
  • स्टोरेज - 32/64GB
  • बैटरी क्षमता - 3000mAh
  • कीमत - 21,990 रुपये से शुरू
Read More

क्या है निपाह वायरस, जिसने केरल में फैलाया डर

Leave a Comment
केरल में इन दिनों एक वायरस मौत का ख़तरा पैदा कर रहा है. इसका नाम है निपाह.
पिछले दो हफ़्ते में केरल के तटीय शहर कोझिकोड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की वजह यही वायरस बताया गया है.
एनडीटीवी के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शायलजा ने रविवार को कहा था कि इस वायरस की प्रकृति का पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने कहा था, ''मृतक की बीमारी के पीछे कौन सा वायरस है, यह अब भी रहस्य है. मृतक के ख़ून और दूसरे सैम्पल पुणे में नेशनल वायरोलॉजी इंस्टिट्यूट को भेजे गए हैं.''
सोमवार को ख़बर आई कि पुणे की इस संस्था ने कहा है कि इन तीनों की मौत रविवार को हुई।

क्या खाया था पीड़ितों ने?

पड़ोसियों ने स्वास्थ्य अधिकारियों को कथित तौर पर बताया कि इन तीनों को फल खाते देखा था.
इन मौतों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नेशनल सेंटर फॉर डिजिज़ कंट्रोल के निदेशक को प्रभावित ज़िले में जाने को कहा है ताकि राज्य सरकार की मदद की जा सके.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक तीनों की मौत के 12 घंटे के भीतर कोझिकोड और मलप्पुरम में इन्हीं लक्षणों के साथ आठ और लोगों की मौत की ख़बर आई है.
क्या हम ग़लत समय में लंच, डिनर करते हैं!
देर रात तक जागने वालों के लिए अचूक टिप्स
लेकिन ये वायरस है क्या और कैसे फैलता है? कैसे ये इतना ख़तरनाक हो जाता है कि जानलेवा हो जाता है।

कैसे फैलता है निपाह वायरस?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक़ निपाह वायरस (NiV) तेज़ी से उभरता वायरस है, जो जानवरों और इंसानों में गंभीर बीमारी को जन्म देता है.
NiV के बारे में सबसे पहले 1998 में मलेशिया के कम्पंग सुंगाई निपाह से पता चला था. वहीं से इस वायरस को ये नाम मिला. उस वक़्त इस बीमारी के वाहक सूअर बनते थे.
लेकिन इसके बाद जहां-जहां NiV के बारे में पता चला, इस वायरस को लाने-ले जाने वाले कोई माध्यम नहीं थे. साल 2004 में बांग्लादेश में कुछ लोग इस वायरस की चपेट में आए.
इन लोगों ने खजूर के पेड़ से निकलने वाले तरल को चखा था और इस तरल तक वायरस को लेने जानी वाली चमगादड़ थीं, जिन्हें फ्रूट बैट कहा जाता है।

अब तक कोई इलाज नहीं?

इसके अलावा इस वायरस के एक इंसान से दूसरे इंसान तक पहुंचने की पुष्टि भी हुई और ये भारत के अस्पतालों में हुआ है.
इंसानों में NiV इंफ़ेक्शन से सांस लेने से जुड़ी गंभीर बीमारी हो सकती है या फिर जानलेवा इंसेफ़्लाइटिस भी अपनी चपेट में ले सकता है.
इंसानों या जानवरों को इस बीमारी को दूर करने के लिए अभी तक कोई इंजेक्शन नहीं बना है.
सेंटर फ़ॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक निपाह वायरस का इंफ़ेक्शन एंसेफ़्लाइटिस से जुड़ा है, जिसमें दिमाग़ को नुक़सान होता है.
5 से 14 दिन तक इसकी चपेट में आने के बाद ये वायरस तीन से 14 दिन तक तेज़ बुख़ार और सिरदर्द की वजह बन सकता है।

बीमारी के लक्षण क्या?

ये लक्षण 24-48 घंटों में मरीज़ को कोमा में पहुंचा सकते हैं. इंफ़ेक्शन के शुरुआती दौर में सांस लेने में समस्या होती है जबकि आधे मरीज़ों में न्यूरोलॉजिकल दिक्कतें भी होती हैं.
साल 1998-99 में जब ये बीमारी फैली थी तो इस वायरस की चपेट में 265 लोग आए थे. अस्पतालों में भर्ती हुए इनमें से क़रीब 40% मरीज़ ऐसे थे जिन्हें गंभीर नर्वस बीमारी हुई थी और ये बच नहीं पाए थे.
आम तौर पर ये वायरस इंसानों में इंफेक्शन की चपेट में आने वाली चमगादड़ों, सूअरों या फिर दूसरे इंसानों से फैलता है.
मलेशिया और सिंगापुर में इसके सूअरों के ज़रिए फैलने की जानकारी मिली थी जबकि भारत और बांग्लादेश में इंसान से इंसान का संपर्क होने पर इसकी चपेट में आने का ख़तरा ज़्यादा रहता है.
Read More

Saturday, May 19, 2018

IPL 2018: हैदराबाद को हराकर कोलकाता प्ले आफ में पहुंची…

Leave a Comment
डेथ ओवरों में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद क्रिस लिन के अर्धशतक से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को यहां शीर्ष पर चल रहे हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर प्ले आफ में जगह बनाई. हैदराबाद के 173 रन के लक्ष्य का पीछ करते हुए केकआर ने लिन (55) के अर्धशतक के अलावा सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण (29) के साथ उनकी पहले विकेट की 52 और रोबिन उथप्पा (45) के साथ दूसरे विकेट की 67 रन की साझेदारी की बदौलत 19 .4 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी नाबाद 26 रन बनाए.
इससे पहले हैदराबाद ने शिखर धवन की 39 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी और सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी (35) के साथ पहले विकेट के लिए 79 और कप्तान केन विलियमसन (36) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन की उनकी साझेदारी से नौ विकेट पर 172 रन बनाए. मनीष पांडे ने भी 25 रन का योगदान दिया. कोलकाता को हालांकि गेंदबाजों ने वापसी दिलाई जिससे हैदराबाद की टीम अंतिम सात ओवर में 44 रन ही जुटा सकी. प्रसिद्ध कृष्णा टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 30 रन देकर चार विकेट चटकाए. सुनील नारायण ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया. 
इस जीत से कोलकाता ने लीग चरण का अंत 14 मैचों में आठ जीत से 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए किया. की टीम 14 मैचों में 18 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता को लिन और सुनील नारायण (29) की जोड़ी ने तूफानी शुरुआत दिलाई. लिन ने भुवनेश्वर के पहले ओवर में दो चाके मारे जबकि नारायण ने दूसरे ओवर में संदीप शर्मा पर लगातार तीन चौके और छक्के से 20 रन जुटाए.
लिन ने सिद्धार्थ कौल पर चौका और छक्का मारा जबकि नारायण ने चौथे ओवर में साकिब अल हसन की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. नारायण हालांकि इसी ओवर में पांडे को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 10 गेंद का सामना करते हुए दो छक्के और चार चौके मारे. कोलकाता ने पावर प्ले में एक विकेट पर 66 रन बनाए. लिन ने कार्लोस ब्रेथवेट का स्वागत छक्के के साथ किया. रोबिन उथप्पा हालांकि 11 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब राशिद खान ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच टपकाया.
लिन ने संदीप पर छक्के के साथ 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. उथप्पा ने भी साकिब की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा. लिन हालांकि इसके बाद कौल की गेंद पर लांग आफ बाउंड्री पर पांडे को कैच दे बैठे. उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और चार चौके मारे. कोलकाता को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी. उथप्पा ने राशिद की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ गेंद और रन के बीच के अंतर को कम किया. 
उथप्पा हालांकि ब्रेथवेट के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी को कैच दे बैठे. उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे. कार्तिक ने ब्रेथवेट के इसी ओवर में चौका मारा जिससे टीम को अंतिम तीन ओवर में 18 रन की जरूरत थी. आंद्रे रसेल भी चार रन बनाने के बाद कौल का शिकार बने. कार्तिक ने हालांकि टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. विलियमसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद टीम को धवन और गोस्वामी की जोड़ी ने टीम को उम्दा शुरुआत दिलाई. धवन ने नितीश राणा की मैच की पहली गेंद पर चौके के साथ खाता खोला और फिर तेज गेंदबाज कृष्णा के अगले ओवर में भी दो चौके मारे. 
आंद्रे रसेल का पारी का तीसरा ओवर घटना प्रधान रहा. रसेल की दूसरी गेंद पर अंपायर ने गोस्वामी को स्लिप में कैच करार दिया. लेकिन डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया क्योंकि गेंद हेलमेट से लगकर राणा के हाथों में गई थी. गोस्वामी ने इसके बाद ओवर में एक छक्का और दो चौके मारे जबकि एक बाई का चौका भी लगा जिससे ओवर में 20 रन बने.
धवन ने पीयूष चावला पर चौके के साथ पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. धवन ने सुनील नारायण का स्वागत भी छक्के के साथ किया. टीम ने पावर प्ले में 60 रन जुटाए. कुलदीप यादव ने गोस्वामी को रसेल के हाथों कैच कराके 79 रन की इस साझेदारी का अंत किया. उन्होंने 26 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. विलियमसन ने कुलदीप पर चौके के साथ खाता खोला और फिर बायें हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज पर छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का सैकड़ा पूरा किया.
धवन 45 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब जावोन सियर्ल्स की गेंद पर नारायण ने उनका कैच टपकाया. विलियमसन ने इसी ओवर में लगातार दो छक्के मारे लेकिन फिर रसेल को कैच देकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 17 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका मारा. धवन ने कुलदीप की गेंद पर एक रन के साथ 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि इसी स्कोर पर कृष्णा की गेंद पर पगबाधा हो गए. उन्होंने 39 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. यूसुफ पठान (02) ने नारायण की गेंद को हवा में लहराकर रोबिन उथप्पा को आसान कैच थमाया. 
मनीष पांडे ने इस बीच रसेल पर दो चौके जड़ने के बाद कृष्णा पर छक्का मारा लेकिन रसेल ने कार्लोस ब्रेथवेट (03) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करा दिया. कृष्णा ने पारी के अंतिम ओवर में पांडे, साकिब अल हसन (10) और राशिद खान (00) को आउट किया. पारी की अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर कुमार (00) रन आउट हुए.
Read More

अपने डिवाइस में ऐसे बदलें गूगल असिस्टेंट की आवाज़

Leave a Comment

एंड्रॉइड फोन और टेबलेट

1- गूगल असिस्टेंट तक पहुंचने के लिए आपको होम बटन को देर तक दबाये रखना होगा.
2- इसके बाद ऊपर दाई ओर दिख रहे नीले रंग के Drawer icon बॉक्स पर टैप करना होगा. जिसके बाद एक्स्प्लोर पैनल खुलेगा.
3- Explore पेज पर आने के बाद आपको दाईं और तीन डॉट्स दिखाई देंगे. इन तीन डॉट्स पर टैप करें.
4- आप यहां से सेटिंग में जा सकते हैं.
5- ऐसा करने पर अब आप Preferences पेज पर आ जाएंगे.
6- यहां जाकर आपको असिस्टेंट वॉयस (Assistant voice) सेलेक्ट करना होगा.
7- अब आप यहां से Assistant की voice चूज़ कर सकते हैं.
8- यहां तक पहुंचने के बाद आप आप्शन में दिखाई जा रही 8 आवाजों में से अपनी मन पसंद आवाज़ को सेलेक्ट कर सकते है. आप यहां voice का प्रीव्यू भी देख सकते हैं.
9- यहां आपके द्वारा चुनी गयी आवाज़ तय करने के बाद आप एग्जिटकर सकते हैं.

स्पीकर

1- अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर Google होम ऐप खोलें.
2- मेनू तक पहुंचने के लिए ऊपरी-दाएं कोने पर तीन vertical लाइन चुनें.
3- दी गई लिस्ट से more सेटिंग्स चुनें.
4- Preferences पर टैप करें
5- यहां से असिस्टेंट वॉयस पर जाएं
6- फिर अपनी पसंद की आवाज़ को चुने.
7- जब आप अपने पसंद की वॉयस सेलेक्ट कर ले तो एग्जिट कर सकते हैं.

IOS (आईफोन या आईपैड)

1-यहां आपको सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड से Google असिस्टेंट app तक जाना होगा.
2-एक्सप्लोर करने के लिए आपको ऊपरी दाएं कोने पर नीले ड्रॉवर पर जाना होगा.
3- यहां जाने के बाद थ्री डॉट आइकॉन और फिर सेटिंग पर सेलेक्ट करना होगा.
4-Preferences सेलेक्ट करें
5- अब आप असिस्टेंट वॉयस चूज करें.
6- यहां आप अपने मन पसंद आवाज़ को सेलेक्ट कर सकते हैं

स्पीकर

1- अपने आईफोन या आईपैड पर Google होम ऐप खोलें.
2- ऊपरी-बाएं कोने पर तीन-पंक्ति मेनू पर क्लिक करके मेनू तक पहुंचें.
3- इसके बाद आपको more सेटिंग में जाना होगा.
4- Preferences पर टैप करें .
5- यहां जाकर आपको असिस्टेंट वॉयस का आप्शन मिलेगा.
6- अब आप यहां अपनी पसंद की आवाज़ चूज कर सकते हैं.

Read More

Maruti की कार खरीदने वालों को मिलेगी यह सुविधा, आपको होगा फायदा

Leave a Comment
नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti) कारों में अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स ऑफर किया जा रहा है. मारुति अपने लाइनअप की सभी कारों में ऑप्शनल एसेसरी के तौर पर टायर प्रेशर ऑपरेटिंग सिस्टम (TPMS) दे रही है. कंपनी के सभी डीलर की तरफ से कार में इस एक्सेसरी को फिट किया जाएगा. मारुति की बेस्ट सेलिंग कार नई स्विफ्ट, डिजायर और ब्रीजा में अब आपको यह फीचर मिलेगा. इन तीनों ही कारों को आप आईक्रिएट कस्टमाइजेशन के तहत अपनी इच्छा अनुसार कस्टमाइज भी करा सकते हैं.
ऐसे काम करता है टीपीएमएस
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम कार के टायर प्रेशर को लगातार चेक करता है. टायर प्रेशर के कम होने पर यह ड्राइवर को अलर्ट करता है. अगर आपके टायर में हवा कम होती है तो तेज स्पीड पर टायर फटने का डर बना रहता है. ऐसे में कई बार बड़ा हादसा होने का खतरा बना रहता है. पिछले दिनों यमुना एक्सप्रेस वे पर टायर में कम हवा और तेज रफ्तार के कारणर कई हादसे हुए हैं. ऐसे में यह सेफ्टी फीचर बहुत ही काम का साबित होता है.
12,990 रुपये का करना होगा भुगतान
मारुति की तरफ से टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम को ऑफिशियल एक्सेसरी के तौर पर ऑफर किया जाएगा. इसके लिए आपको 12,990 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि टीपीएमएस में पांच सेंसर होते हैं, जो कि स्टेपनी समेत सभी पहिए में होते हैं. सभी सेंसर एयर प्रेशर को मापते हैं और ड्राइवर को उसके सामने लगे डेशबोर्ड पर डिस्प्ले के माध्यम से सूचित करते हैं.
इतना हीं नहीं ड्राइवर ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से टायर प्रेशर को एडजस्ट भी कर सकता है. टायर प्रेशर ज्यादा होने पर गाड़ी की रफ्तार को कम कर लेना चाहिए या आप इसे कुछ समय के लिए रोक भी सकते हैं. इससे टायर को ठंडा होने का समय मिल जाता है. मारुति सुजुकी को भारत में किफायती कारों के लिए जाना जाता है. अब कंपनी की तरफ से इस फीचर को ऑफर किया जा रहा है.

Read More

Friday, May 18, 2018

Leave a Comment
अल्काटेल, लावा, माइक्रोमैक्स, एचएमडी ग्लोबल के बाद अब सैमसंग प्रीमियम Smart Phone सेगमेंट के अतिरिक्त एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स में भी अपनी पकड़ बनाने की जुगत में है. अब सैमसंग एंड्रॉयड Go Smart Phone की ओर भी रुख कर सकती है. गीकबेंच ओर आई नयी जानकारी के मुताबिक SM-J260G मॉडल नंबर के साथ एक फोन देखा गया है. इस लिस्टिंग में फोन से जुडी जानकारी में एंड्रॉयड ओरियो का जिक्र है. माना जा रहा है की यह फोन सैमसंग का गैलेक्सी J2 कोर फोन हो सकता है. कंपनी की ओर से अभी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

क्या हो सकती है फोन की स्पेसिफिकेशन्स: गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार कथित गैलेक्सी J2 कोर में 1GB रैम होगी. फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करेगा. इसमें ओरियो को Go एडिशन काम करेगा.
गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक इस कथित Galaxy J2 Core में 1 जीबी रैम होंगे लेकिन यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा. Alcatel 1X, Lava Z50  Nokia 1 जैसे Smart Phone पहले ही इस एडिशन के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं. फोन में 1GB रैम होने की वजह से भी अंदाजा लगाया जा रहा है की यह एंड्रॉयड Go Smart Phone होगा. सैमसंग के इस फोन के प्रोसेसर का नाम जैसा की लिस्टिंग में देखने को मिल है, यूनीवर्सल7570 गो है. इससे भी माना जा रहा है की यह एंड्रॉयड Go फोन होगा.
अगर सैमसंग का यह फोन या ऐसा ही कोई फोन दूसरे नाम से मार्केट में आएगा तो उसके जैसे मार्केटमें अन्य हैंडसेट पहले से उपलब्ध हैं:
नोकिया 1 की स्पेसिफिकेशन्स: डिवाइस एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करेगी. फोन 4.5 इंच के आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है. हैंडसेट में मीडियाटेक MT6737M क्वैड-कोर 1.1GHz के साथ 1GB रैम  8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन को क्षमता देने का कार्य 2150 mAh की बैटरी करेगी.
लावा Z50 की स्पेसिफिकेशन्स: लावा Z50 एंड्रॉयड ओरियो गो एडिशन पर काम करेगा. फोन 4.5 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. इसके टॉप पर 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. Smart Phone में 1.1GHZ क्वैड-कोर मीडियाटेक MT6737m प्रोसेसर के साथ 1GB रैम  8GB स्टोरेज दी गई है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है. ऑप्टिक्स के मामले में लावा Z50 में 5MP का फ्रंट  रियर कैमरा दिया गया है. दोनों ही तरफ एलईडी फ्लैश दिया गया है. कैमरा Bokeh इफेक्ट्स के साथ आते हैं. Z50 10 इंडियन भाषाओं को सपोर्ट करता है. Smart Phone दो वर्ष की वारंटी  एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ आता है.

अल्काटेल 1X की स्पेसिफिकेशन्स डिटेल: इस फोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6739 प्रोसेसर के साथ 1GB रैम  16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. कैमरे के मामले में यह कुछ खास नहीं है.इसमें 13MP का रियर  8MP का एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन को क्षमता देने का कार्य 2460 mAh की बैटरी करेगी. हालांकि, अल्काटेल 1X 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 5.3 इंच एलसीडी डिस्प्ले दे रहा है. बजट Smart Phone कैटेगरी में इसकी उम्मीद नहीं की गई थी.लेकिन यह इसका एक अच्छा पहलू है. इसी के साथ इसमें एंड्रॉयड ओरियो गो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. एंड्रॉयड ओरियो गो को लो-एन्ड स्पेसिफिकेशन्स वाली डिवाइसेज पर बेहतर कार्य करने के लिए बनाया गया है.

Read More

RBI ने इस बड़े बैंक पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, यह रहा कारण

Leave a Comment
मुंबई : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने संपत्तियों वर्गीकरण एवं उपभोक्ता को जानो (KYC) संबंधी नियमों का उल्लंघन करने को लेकर साउथ इंडियन बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. आरबीआई की तरफ से शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी गई. आरबीआई की तरफ से दिए गए बयान में बताया गया कि बैंक पर यह जुर्माना आय की पहचान एवं संपत्ति वर्गीकरण प्रावधानों, केवाईसी प्रावधानों और खजाना प्रक्रियाओं संबंधी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर लगाया गया है. इसके बाद बैंक का शेयर बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को 2.66 प्रतिशत लुढ़ककर 25.60 रुपये पर बंद हुआ


इससे पहले मार्च में आरबीआई ने एसबीआई पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. यह जुर्माना एसबीआई पर उस आदेश के बाद लगाया गया था जिसमें आरबीआई ने नकली नोट का पता लगाने और उनको जब्त करने के मामले में निर्देशों का पालन नहीं किया था. आरबीआई ने देश के सबसे बड़े बैंक की दो शाखाओं के ‘करेंसी चेस्ट’ की जांच में पाया कि नकली नोट का पता लगाने और उसे जब्त करने को लेकर जारी निर्देशों का पालन नहीं किया गया.
केंद्रीय बैंक ने इस बारे में 5 जनवरी 2018 को एक नोटिस देकर जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं करने का कारण पूछा था. एसबीआई की तरफ से दिए गए जवाब के बाद आरबीआई ने जुर्माना लगाया था.

Read More

खुशखबरी! अब बिना सिम कार्ड के चलेगा आपका स्मार्टफोन, दूरसंचार विभाग ने दी मंजूरी

Leave a Comment
दूरसंचार विभाग ने सिम कार्ड को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब मोबाइल यूजर्स को कनेक्शन लेने के लिए सिम कार्ड लेने की जरूरत नहीं पड़गी। दूरसंचार विभाग ने इंबेडेड सिम यानी ई-सिम के इस्तेमाल को मंजूरी देने के साथ ही दिशानिर्देश जारी कर व्यवस्था दी है। 
दूरसंचार विभाग के आदेश अनुसार जब कोई यूजर अपनी सेवा प्रदाता कंपनी बदलना या नया कनेक्शन लेना चाहता है, तब उसके स्मार्टफोन में इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल यानी ई-सिम डाल दी जाएगी। 


इसके साथ ही यूजर जिन सेवाओं का इस्तेमाल कर रहा है वहीं सारी सेवा प्रदाताओं की सुचनाओं को अपडेट कर दिया जाएगा। वहीं अभी तक ई-सिम का इस्तेमाल रिलायंस जियो और एयरटेल एप्पल वॉच में किया जा रहा है। 
वहीं ई-सिम को लेकर दूरसंचार विभाग ने हर एक मोबाइल पर अधिकतम 18 सिम तक यूज करने की मनजूरी दी है, इसके साथ विभाग ने मोबाइल के लिए नौ सिम और मशीन-टू-मशीन मिलाकर 18 सिम के इस्तेमाल की इजाजत दी है। 

क्या होती है ई-सिम 

ई-सिम को इंबेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल कहते है, सॉफ्टवेयर की मदद से यह तकनीक काम करती है और अभी तक इस तकनीक का इस्तेमाल स्मार्टवॉच में किया जाता है।
इस तकनीक को स्मार्टफोन के लिेए रोल ऑउट कर दिया गया है, सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर्स टेलीकॉम के सेवा का इस्तेमाल करेंगे। वहीं अगर यूजर को दूसरे ऑपरेटर पर जाना है तो वह आसानी से स्विच कर लेगा। 

स्मार्टफोन की बढ जाएगी बैटरी लाइफ 

ई-सिम की तकनीक की मदद से स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ काफी हद तक बढ़ जाएगी और यह सिम सॉफ्टवेयर पर चलती है, वहीं यह सिम फिजिकल सिम की तुलना में कम बैटरी का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा यूजर्स को सिम पोर्ट करवाने के लिए 7 दिन का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

बता दें कि इस तकनीक की शुरूआत 2016 में हुई थी, वहीं सबसे पहले सैमसंग ने इस तकनीक का उपयोग अपनी स्मार्टवॉच सैमसंग गियर 2 में किया था। वहीं भारत में जियो और एयरटेल ने इस तकनीक के इस्तेमाल करने वाली टेलीकॉम आपरेटर है, जो एप्पल के जरिए ई-सिम की सुविधा दे रही है। 

Read More

Google Home : क्‍या बन सकता है आपके परिवार का हिस्‍सा।

Leave a Comment
आजकल मोबाइल फ़ोन और Apps हमारे कई उपकरणों के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में काम कर रहे हैं । लिखकर या ऑडियो कमांड्स देकर हम गैजेट्स को एप्लीकेशन की मदद से चालू या बंद कर सकते है, हालांकि भविष्य में एडवांस टेक्‍नालॉजी सिस्टम इसे और एडवांस करेंगे और स्मार्ट होम हमारे स्‍मार्टफोन की तरह बन जाएंगे।
गूगल होम एक स्मार्ट ऑडियो स्पीकर है जो पूरी तरह गूगल असिस्टेंट पर आधारित है। यह हमारी आसपास की बातों को स्मार्ट तरीके से हमारे प्रजेंट करता है। इसमें फ्रंट माउंटेड माइक्रोफोन के द्वारा आपकी वॉइस कमांड सुनता है, आप ok google या hey google कमांड्स देकर इसे शुरू कर सकते हैं ।
यह हमें म्‍यूजिक ,समाचार, मौसम, ट्रैफिक,आस-पास के होटल, फ़िल्म इत्यादि के बारे में बताता है यह हमारे लिए चुटकुले और बच्चो की कविताएं भी कह सकता है। अगर आप चाहते है कि यह आपको न सुने तो आप आगे लगे माइक्रो फ़ोन बटन को दबा कर इसे म्यूट कर सकते हैं । गूगल होम की कीमत जहां 9,999 रुपये है वहीं गूगल होम मिनी की कीमत 4,499 रुपये है।
अच्छाई : 
• छोटी और साफ़ डिवाइस ।
• अच्छी ऑडियो क्वालिटी ।
• सेटअप करने में आसान।
• कनेक्टेड इकोसिस्टम बनाने के लिए अलग-अलग प्रकार के स्मार्ट उपकरणों का सपोर्ट करता है ।
खामिया :
• लगातार बिजली आपूर्ति की जरुरत है ।
• अलग-अलग वॉयस पहचानने में परफेक्‍ट नहीं ।
• गूगल असिस्टेंट हिंदी में अभी तक गूगल होम पर उपलब्ध नहीं है ।
• इससे बेहतर स्पीकर मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन वह स्मार्ट उपकरणों के रूप में उपयोग नहीं किये जा सकते ।
आइए जानते है गूगल होम
• साइज : 3.79 इंच x 5.62 इंच
• पॉवर केबल 1.8मीटर
• वजन : 477 ग्राम
• रंग : बॉडी-सफ़ेद और बेस-स्लेटी फैब्रिक
• सपोर्टेड ऑडियो फॉर्मेट: HE-AAC,LC- AAC,MP3,VORBIS,WAV(LPCM),OPUS,FLAC(24bit/96KHZ)
• कनेक्टिविटी: Wi-Fi802.11b/g/n/ac(2.4GHZ/5GHZ),Bluetooth4.1
• स्पीकर: 2 इंच ड्राईवर+ड्यूल 2इंच पैसिव रेडियेटर
• आवश्यक पॉवर: 16.5V,2A के साथ,पॉवर एडाप्टर:100-240V-1.1A 50HZ
• पोर्ट एंड कोन्नेक्टर् : DC पॉवर जैक,माइक्रो USB पोर्ट ( सिर्फ सर्विस के लिए )
भारत में गूगल होम स्टैण्डर्ड स्लेट फैब्रिक बेस और सफ़ेद प्लास्टिक बॉडी में उपलब्ध है । छोटा होने की वजह से इसे घर में कहीं भी एडजस्‍ट किया जा सकता है। आप इसे आवाज कम करने के लिए बोल सकते हैं साथ ही आप अपनी उंगलियों को clockwise और anticlockwise घुमा कर इसकी आवाज घटा या बढ़ा सकते हैं जो led लाइट्स के द्वारा दिखाई देगा । लेकिन गूगल होम पानी और धूल से सुरक्षित नहीं है यानी इसे आप एक खामी के रूप में ले सकते हैं।
गूगल होम लगातार घर में होने वाली आवाजों को मॉनिटर करता रहता है और आपके द्वारा दिए गये कमांड का उत्तर देने की प्रतीक्षा करता है जिसकी वजह से इसे लगातार पॉवर सप्लाई की जरुरत होती है इसी वजह से इसको हम आउटडोर एक्टिविटीज में प्रयोग नहीं कर सकते।
Read More